फ्रेशर कैटेगरी
कैरेज एंड वैगन वर्क्स, पेरम्बूर, पद : 1208
(डिविजन/वर्कशाप/यूनिट के अनुसार पदों का विवरण)

कैरेज एंड वैगन वर्क्स, पेरम्बूर, पद : 80 (अनारक्षित-37)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण)
फिटर, पद : 32 (अनारक्षित-15)
वेल्डर, पद : 24 (अनारक्षित-11)
पेंटर, पद : 24 (अनारक्षित-11)

रेलवे हॉस्पिटल/पेरम्बुर (एमएलटी), पद : 20 (अनारक्षित-11)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

एमएलटी (रेडियोलॉजी), पद : 03 (अनारक्षित-02)
एमएलटी (पैथोलॉजी), पद : 08 (अनारक्षित-04)
एमएलटी (कार्डियोलॉजी), पद : 09 (अनारक्षित-05

ITI कैटेगरी

कैरेज एंड वैगन वर्क्स, पेरम्बूर, पद : 384 (अनारक्षित-179)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

कारपेंटर, पद : 26 (अनारक्षित-12)
फिटर, पद : 202 (अनारक्षित-96)
एमएमवी, पद : 26 (अनारक्षित-12)
पेंटर, पद : 20 (अनारक्षित-09)
पासा, पद : 10 (अनारक्षित-04)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 100 (अनारक्षित-46)

इलेक्ट्रिकल वर्कशाप/पेरम्बुर, पद : 130 (अनारक्षित-58)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

इलेक्ट्रिशियन, पद : 60 (अनारक्षित-28)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 10 (अनारक्षित-04)
फिटर, पद : 10 (अनारक्षित-04)
आर एंड एसी, पद : 30 (अनारक्षित-14)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 10 (अनारक्षित-04)
वायरमैन, पद : 10 (अनारक्षित-04)

लोको वर्क्स/पेरम्बुर, पद : 214 (अनारक्षित-94)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

फिटर, पद : 142 (अनारक्षित-66)
पेंटर, पद : 18 (अनारक्षित-08)
पासा, पद : 06 (अनारक्षित-03)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 48 (अनारक्षित-22)

इंजीनियरिंग वर्कशाप/अराकोनम, पद : 67 (अनारक्षित-31)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

फिटर, पद : 25 (अनारक्षित-11)
मशीनिस्ट, पद : 12 (अनारक्षित-06)
टर्नर, पद : 15 (अनारक्षित-07)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 15 (अनारक्षित-07)

चेन्नई डिविजन-आरएस/एजेजे, पद : 74 (अनारक्षित-34)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

एडवांस्ड वेल्डर, पद : 05 (अनारक्षित-03)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 25 (अनारक्षित-11)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 05 (अनारक्षित-03)
फिटर, पद : 25 (अनारक्षित-11)
मशीनिस्ट, पद : 02 (अनारक्षित-01)
टर्नर, पद : 02 (अनारक्षित-01)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 10 (अनारक्षित-04)

चेन्नई डिविजन-आरएस/एवीडी, पद : 102 (अनारक्षित-46)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

इलेक्ट्रिशियन, पद : 51 (अनारक्षित-23)
फिटर, पद : 51 (अनारक्षित-23)

चेन्नई डिविजन-आरएस/टीबीएम, पद : 60 (अनारक्षित-28)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

कारपेंटर, पद : 05 (अनारक्षित-03)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 25 (अनारक्षित-11)
फिटर, पद : 20 (अनारक्षित-10)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 10 (अनारक्षित-04)

चेन्नई डिविजन-आरएस/टीएनपी, पद : 09 (अनारक्षित-05)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

इलेक्ट्रिशियन, पद : 05 (अनारक्षित-03)
डीजल मेकेनिक, पद : 04 (अनारक्षित-02)

चेन्नई डिविजन-सी एंड डब्ल्यू/बीबीक्यू, पद : 38 (अनारक्षित-18)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण)
फिटर, पद : 38 (अनारक्षित-18)

चेन्नई डिविजन-आरएस/आरपीएम, पद : 27 (अनारक्षित-13)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

इलेक्ट्रिशियन, पद : 19 (अनारक्षित-09)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 02 (अनारक्षित-01)
फिटर, पद : 02 (अनारक्षित-01)
टर्नर, पद : 02 (अनारक्षित-01)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 02 (अनारक्षित-01)

रेलवे हॉस्पिटल/पेरम्बुर, पद : 03 (अनारक्षित-02)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

पासा, पद : 03 (अनारक्षित-02)

सेंट्रल वर्कशाप, गोल्डन रॉक, पद : 723
(डिविजन/वर्कशाप/यूनिट के अनुसार पदों का विवरण)
सें
ट्रल वर्कशाप/पोनमलाई, पद : 364(अनारक्षित-182)
फ्रेशर, कुल पद : 56 (अनारक्षित-28)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण)
फिटर, पद : 32 (अनारक्षित-16)
वेल्डर, पद : 24 (अनारक्षित-12)

आईटीआई, कुल पद : 308 (अनारक्षित-154)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

फिटर, पद : 78 (अनारक्षित-39)
वेल्डर, पद : 57 (अनारक्षित-29)
मशीनिस्ट, पद : 20 (अनारक्षित-10)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 40 (अनारक्षित-20)
डीजल मेकेनिक, पद : 60 (अनारक्षित-30)
मेकेनिक (आर एंड एसी), पद : 25 (अनारक्षित-12)
एमएमवी, पद : 06 (अनारक्षित-03)
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 05 (अनारक्षित-03)
पासा, पद : 17 (अनारक्षित-08)

तिरुचिरापल्ली डिविजन, पद : 259
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

फिटर, पद : 61 (अनारक्षित-31)
कारपेंटर, पद : 05 (अनारक्षित-03)
वेल्डर, पद : 16 (अनारक्षित-07)
पेंटर, पद : 05 (अनारक्षित-03)
डीजल मेकेनिक, पद : 31 (अनारक्षित-16)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 70 (अनारक्षित-35)
पासा, पद : 40 (अनारक्षित-21)
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 27 (अनारक्षित-14)
एमएलटी (रेडियोलॉजी), पद : 02 (अनारक्षित-01)
एमएलटी (पैथोलॉजी), पद : 02 (अनारक्षित-01)

मदुरै डिविजन, पद : 100 (अनारक्षित-49)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

फिटर, पद : 90 (अनारक्षित-45)
वेल्डर, पद : 10 (अनारक्षित-04)

सिग्नल एंड टेलिकम्युनिकेशन वर्कशाप/पोडानुर, पद : 1654
(डिविजन/वर्कशाप/यूनिट के अनुसार पदों का विवरण)

फ्रेशर, कुल पद : 43 (अनारक्षित-22)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण)
फिटर, पद : 27 (अनारक्षित-14)
एमएलटी (रेडियोलॉजी), पद : 08 (अनारक्षित-04)
एमएलटी (पैथोलॉजी), पद : 08 (अनारक्षित-04)

सिग्नल एंड टेलिकम्युनिकेशन वर्कशाप/पोडानुर (कोयंबटूर), पद : 52 (अनारक्षित-27)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

फिटर, पद : 27 (अनारक्षित-14)
टर्नर, पद : 06 (अनारक्षित-03)
मशीनिस्ट, पद : 06 (अनारक्षित-03)
वेल्डर, पद : 10 (अनारक्षित-05)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 04 (अनारक्षित-02)
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 03 (अनारक्षित-02)

त्रिवेंद्रम डिविजन, पद : 683 (अनारक्षित-345)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

वेल्डर (जी एंड ई), पद : 190 (अनारक्षित-96)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 140 (अनारक्षित-70)
फिटर, पद : 125 (अनारक्षित-63)
कारपेंटर, पद : 73 (अनारक्षित-37)
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 46 (अनारक्षित-24)
प्लंबर, पद : 40 (अनारक्षित-20)
पेंटर जनरल, पद : 36 (अनारक्षित-18)
डीजल मेकेनिक, पद : 28 (अनारक्षित-14)
ड्राफ्ट्समैन सिविल, पद : 05 (अनारक्षित-03)

पालघाट डिविजन, पद : 666 (अनारक्षित-)
(विभाग के अनुसार पदों का विवरण) 

मेकेनिकल, पद : 107 (अनारक्षित-)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 35 (अनारक्षित-18)
कारपेंटर, पद : 30 (अनारक्षित-15)
फिटर, पद : 42 (अनारक्षित-22)

इंजीनियरिंग, पद : 130 (अनारक्षित-)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 29 (अनारक्षित-25)
फिटर, पद : 39 (अनारक्षित-20)
प्लंबर, पद : 42 (अनारक्षित-22)

इलेक्ट्रिकल/जीएस, पद : 89 (अनारक्षित-)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

फिटर, पद : 39 (अनारक्षित-20)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 38 (अनारक्षित-19)
आर एंड एसी मेकेनिक, पद : 12 (अनारक्षित-06)

इलेक्ट्रिकल/टीआरडी, पद : 111 (अनारक्षित-56)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

इलेक्ट्रिशियन, पद : 111 (अनारक्षित-56)

मेमो शेड/पलक्कड़, पद : 102 (अनारक्षित-)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

वेल्डर (जी एंड ई), पद : 17 (अनारक्षित-09)
प्लंबर, पद : 25 (अनारक्षित-13)
कारपेंटर, पद : 12 (अनारक्षित-06)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 24 (अनारक्षित-12)
फिटर, पद : 24 (अनारक्षित-12)

सिग्नल एंड टेलिकम्युनिकेशन, पद : 89 (अनारक्षित-)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण)
फिटर, पद : 32 (अनारक्षित-16)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 24 (अनारक्षित-12)
इलेक्ट्रॉनिक्स आईटी, पद : 29 (अनारक्षित-15)
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 22 (अनारक्षित-11)
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, पद : 20 (अनारक्षित-10)

सलेम डिविजन, पद : 210 (अनारक्षित-)
(विभाग के अनुसार पदों का विवरण)
डीजल लोको शेड/इरोड, पद : 107 (अनारक्षित-)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 15 (अनारक्षित-08)
वायरमैन, पद : 15 (अनारक्षित-08)
डीजल मेकेनिक, पद : 15 (अनारक्षित-08)
फिटर, पद : 10 (अनारक्षित-05)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 10 (अनारक्षित-05)
टर्नर, पद : 05 (अनारक्षित-03)
मशीनिस्ट, पद : 05 (अनारक्षित-03)
कारपेंटर, पद : 05 (अनारक्षित-03)

कैरेज एंड वैगन डिपो/इरोड, पद : 60 (अनारक्षित-)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण) 

फिटर, पद : 30 (अनारक्षित-15)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 20 (अनारक्षित-10)
कारपेंटर, पद : 10 (अनारक्षित-05)

इलेक्ट्रिक लोको शेड/इरोड, पद : 70 (अनारक्षित-)
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण)
फिटर, पद : 23 (अनारक्षित-12)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 21 (अनारक्षित-11)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 04 (अनारक्षित-02)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 10 (अनारक्षित-05)
टर्नर, पद : 04 (अनारक्षित-02)
मशीनिस्ट, पद : 04 (अनारक्षित-02)
एडवांस्ड वेल्डर, पद : 04 (अनारक्षित-02)

योग्यता (उपरोक्त सभी पद) : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
– एमएलटी पदों के लिए बारहवीं की परीक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ पास होना चाहिए।

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : न्यूनतम 15 और अधिकतम 22/24 वर्ष।

आवेदन शुल्क : 100 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया : 
– वेबसाइट (https://iroams.com/) पर लॉगइन करें। होमपेज पर रिक्तियों से संबंधित अलग-अलग डिविजन के लिंक दिखाई देंगे।
– अपनी योग्यता के अनुसार दिए गए लिंक चयन करके उसपर क्लिक करे। अब सबसे पहले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करें।
– इसके बाद उम्मीदवार प्राप्त लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करते हुए आवेदन पत्र खोलें और दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करेँ।
– आवेदन प्रक्रिया के दौरान ही आवेदन शुल्क भुगतान का विकल्प प्राप्त होगा। शुल्क भुगतान के बिना आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथि : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर 2019

अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट : https://iroams.com/
https://sr.indianrailways.gov.in/

  • Website Designing