रेलवे ने पांच वर्ष में 6 हजार रेलवे स्‍टेशनों पर वाई फाई सुविधा शुरू की है। रेल मंत्रालय ने बताया कि रेलवे डिजिटल इंडिया पहल में निरंतर योगदान दे रही है और देश में हाई स्‍पीड वाई फाई सुविधा उपलब्‍ध करवा रही है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच डिजिटल अंतर दूर हो रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सुविधा बढ रही है। झारखंड में कल हजारीबाग रेल स्‍टेशन पर वाई फाई सुविधा शुरू होने के साथ 6 हजार स्‍टेशनों पर यह सुविधा उपलब्‍ध हो गई। रेलवे ने जनवरी 2016 में मुंबई रेलवे स्‍टेशन पर वाई फाई सुविधा उपलब्‍ध कराने के साथ यह सुविधा आरंभ की थी। यह सुविधा रेल टेल की सहायता से उपलब्‍ध कराई जा रही है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing