अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कल नस्लीय हिंसा कानून पर हस्ताक्षर किए हैं। कोरोना महामारी के दौरान अमरीका में रहने वाले एशियाई मूल और प्रशांत क्षेत्र के लोगों के खिलाफ हिंसा के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए यह कानून जो कार्यान्वयन एजेंसियों को निर्देश देता है।

राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि यहां साधारण मूल्यों और विश्वासों की परंपरा है जो यहां रहने वाले सभी अमरीकी निवासियों को एकसूत्र में बांधती है। वे व्‍हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में डेमोक्रेट सदस्यों और अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

नए कानून से न्‍याय विभाग को एशियाई लोगों के विरुद्ध रंगभेद अपराधों के मामलों को तेजी से निपटाने में मदद मिलेगी।

नया कानून कांग्रेस के दोनों सदनों में भारी बहुमत से पास किया। यह कानून, अमरीकी न्याय विभाग को एशियाई अमरीकियों और प्रशांत द्वीप के लोगों के विरुद्ध होने वाले हिंसक अपराधों के मामलों में तेजी से सुनवाई करने का निर्देश देता है।

अमरीकी पुलिस ने पिछले वर्ष अमरीका में रहने वाले एशियाई मूल और प्रशांत द्वीप के लोगों के खिलाफ रंगभेद से जुड़े हिंसक मामलों में तेजी दर्ज की। इसमें जॉर्जिया में मार्च में गोलीबारी की घटना शामिल है, जिसमें एशियाई मूल की छह महिलाओं की मौत हो गई थी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing