अक्षय 293.25 करोड़ रुपये के साथ देश से सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टार हैं, जिन्होंने पिछले वर्ष की तुलना में 58.51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, लेकिन दूसरे स्थान पर रखा गया है, जिसके बाद 229.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सलमान हैं।मेगास्टार अमिताभ बच्चन और भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी क्रमशः 4 9 वें और 5 वें स्थान पर हैं, जिनकी कमाई क्रमशः 239.25 करोड़ रुपये और 135.93 करोड़ रुपये है।
यहां देखें फोर्ब्स इंडिया मैगजीन 2019 की टॉप 100 की लिस्ट-
विराट कोहली- 252.72 करोड़ रुपये
अक्षय कुमार- 293.25 करोड़ रुपये
सलमान खान- 229.25 करोड़ रुपये
अमिताभ बच्चन- 239.25 करोड़ रुपये
महेन्द्र सिंह धोनी- 135.93 करोड़ रुपये
शाहरुख खान- 124.38 करोड़ रुपये
रणवीर सिंह- 118.2 करोड़ रुपये
आलिया भट्ट- 59.21 करोड़ रुपये
सचिन तेंदुलकर- 79.96 करोड़ रुपये
दीपिका पादुकोण- 48 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा- 54.29 करोड़ रुपये
अजय देवगन- 94 करोड़ रुपये
रजनीकांत- 100 करोड़ रुपये
प्रियंका चोपड़ा जोनस – 23.4 करोड़ रुपये
आमिर खान- 85 करोड़ रुपये
ए आर रहमान- 94.8 करोड़ रुपये
प्रीतम- 97.78 करोड़ रुपये
ऋतिक रोशन- 58.73 करोड़ रुपये
अमित त्रिवेदी- 80.73 करोड़ रुपये
विशाल-शेखर- 76.84 करोड़ रुपये
अनुष्का शर्मा- 28.67 करोड़ रुपये
अजय- अतुल- 77.91 करोड़ रुपये
कटरीना कैफ- 23.63 करोड़ रुपये
शंकर-अहसान – लॉय 76.48 करोड़ रुपये
वरुण धवन – 33 करोड़ रुपये
अरिजीत सिंह- 71.95 करोड़ रुपये
मोहनलाल- 64.5 करोड़ रुपये
श्रद्धा कपूर- 8.33 करोड़ रुपये
नेहा कक्कड़- 25 करोड़ रुपये
ऋषभ पंत- 29.19 करोड़ रुपये
हार्दिक पांड्या- 24.87 करोड़ रुपये
जैकलीन फर्नांडीज- 9.5 करोड़ रुपये
जसप्रीत बुमराह – 23.25 करोड़ रुपये
के एल राहुल- 23.19 करोड़ रुपये
शिखर धवन- 19.11 करोड़ रुपये
शाहिद कपूर- 12.75 करोड़ रुपये
आयुष्मान खुराना- 30.5 करोड़ रुपये
कृति सेनन – 8.09 करोड़ रुपये
दिलीजत दोसांझ- 36.91 करोड़ रुपये
टाइगर श्रॉफ- 18.5 करोड़ रुपये
परिणीति चोपड़ा- 12.5 करोड़ रुपये
सोनम कपूर आहूजा- 8.5 करोड़ रुपये
दिशा पाटनी- 5.8 करोड़ रुपये
प्रभास- 35 करोड़ रुपये
रणबीर कपूर- 45 करोड़ रुपये
जॉन अब्राहम- 28.5 करोड़ रुपये
विजय- 30 करोड़ रुपये
सनी लियोनी- 2.5 करोड़ रुपये
गुरु रंधावा – 26.4 करोड़ रुपये
करण जौहर- 12 करोड़ रुपये
रविन्द्र जडेजा- 18.41 करोड़ रुपये
अजित कुमार- 40.5 करोड़ रुपये
कपिल शर्मा- 34.98 करोड़ रुपये
महेश बाबू- 35 करोड़ रुपये
एस शंकर- 31.5 करोड़ रुपये
कमल हासन- 34 करोड़ रुपये
माधुरी दीक्षित नेने- 10.83 करोड़ रुपये
बादशाह- 29.17 करोड़ रुपये
सोनाक्षी सिन्हा – 6.14 करोड़ रुपये
रोहित शेट्टी- 32.17 करोड़ रुपये
कुलदीप यादव- 15.27 करोड़ रुपये
ममूटी – 33.5 करोड़ रुपये
पीवी सिंधू- 21.05 करोड़ रुपये
धनुष – 3.75 करोड़ रुपये
अर्जुन कपूर – 11.45 करोड़ रुपये
सारा अली खान – 5.75 करोड़ रुपये
कार्तिक आर्यन – 10.38 करोड़ रुपये
तापसी पन्नू – 6.18 करोड़ रुपये
सुशांत सिंह राजपूत – 14.26 करोड़ रुपये
कंगना रनौत – 17.5 करोड़ रुपये
अनिल कपूर – 14.67 करोड़ रुपये
विकी कौशल- 10.42 करोड़ रुपये
संजीव कपूर – 24.8 करोड़ रुपये
सैफ अली खान- 17.03 करोड़ रुपये
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा -2.26 करोड़ रुपये
मलाइका अरोड़ा – 2.09 करोड़ रुपये
त्रिविक्रम श्रीनिवास – 21.5 करोड़ रुपये
अली अब्बास जफर – 15 करोड़ रुपये
दिव्यांका त्रिपाठी- 1.46 करोड़ रुपये
शिवा – 12.17 करोड़ रुपये
साइना नेहवाल – 3 करोड़ रुपये
भारती सिंह- 10.92 करोड़ रुपये
जोया अख्तर- 9.33 करोड़ रुपये
कार्तिक सुब्बाराज- 13.5 करोड़ रुपये
सुनील छेत्री- 6.1 करोड़ रुपये
रेमो डिसूजा- 1.63 करोड़ रुपये
मैरी कॉम- 3.9 करोड़ रुपये
मिताली राज- 2.63 करोड़ रुपये
रवीना टंडन- 2.4 करोड़ रुपये
स्मृति मंदाना- 2.85 करोड़ रुपये
हरमनप्रीत कौर- 2.12 करोड़ रुपये
करण कुंद्रा- 4.12 करोड़ रुपये
कल्कि केकलां – 3.33 करोड़ रुपये
बजरंग पूनिया – 2.4 करोड़ रुपये
अनिरबन लाहिरी- 5.3 करोड़ रुपये
रणवीर ब्रार- 4.99 करोड़ रुपये
विकास खन्ना- 3.75 करोड़ रुपये
रोहन बोपन्ना- 1.87 करोड़ रुपये
विकी रत्नानी- 2 करोड़ रुपये
सारांश गोइला- 1.41 करोड़ रुपये