कोरबा (आईपी न्यूज)। भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ देश के 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने 8 जनवरी, 2020 को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया है। हड़ताल को सफल बनाने के लिए श्रमिक नेता तैयारी में जुट गए हैं। इधर, एसईसीएल क्षेत्र में संयुक्त ट्रेड यूनियन एचएमएस, एटक, इंटक व सीटू द्वारा तीन कन्वेंशन आयोजित किया गया है। इसमें चारों यूनियन के केंद्रीय महासचिव एचएमएस से नाथूलाल पांडे, एटक से हरिद्वार सिंह, सीटू से जेएस सोढ़ी, इंटक से पीके राय भाग लेंगे। प्रत्येक कन्वेंशन में प्रत्येक यूनियन से 75 सदस्य भागीदारी करेंगे।
कन्वेंशन कब और कहां होगा
पहला कन्वेंशन: कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका और रायगढ़ क्षेत्र का 23 दिसंबर को 2.30 बजे से वर्कर्स क्लब एसईसीएल गेवरा, जिला कोरबा में होगा।
दूसरा कन्वेंशन: विश्रामपुर, भटगांव, बैकुंठपुर, चिरमिरी क्षेत्र का 25 दिसंबर को 2ः30 बजे से एसईसीएल बैकुंठपुर पांडवपारा में होगा।
तीसरा कन्वेंशन: हसदेव, जमुना-कोतमा, सोहागपुर, जोहिला क्षेत्र का 27 दिसंबर को 2ः30 बजे से एसईसीएल सोहागपुर में होगा।