संघ लोक सेवा आयोग-यूपीएससी ने सिविल सेवा (मेन) परीक्षा, 2020 के लिए 2 अगस्‍त से साक्षात्‍कार फिर शुरू किए जाने संबंधी अधिसूचना जारी की है। साक्षात्‍कार की शुरूआत अप्रैल में हुई थी, लेकिन देशभर में कोविड संक्रमण के तेजी से प्रसार को देखते हुए इसे स्‍थगित कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग में तीन भारतीय विश्वविद्यालयों ने शीर्ष दो सौ स्थानों में जगह बनाई

आयोग ने कहा है कि प्रतिभागियों को साक्षात्‍कार से संबंधित सूचना देने के लिए इलैक्‍ट्रॉनिक माध्‍यम से पत्र – ई-सम्‍मन जल्‍द ही भेजे जाएंगे। ये पत्र आयोग की बेबसाइट www.upsc.gov.in और www.upsconline.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे। उम्मीदवारों के साक्षात्कार की तिथि और समय में परिवर्तन के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। आयोग ने कोविड को देखते हुए कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: आईपीएल के बाकी मैच 19 सितम्‍बर से 15 अक्‍तूबर तक संयुक्‍त अरब अमारात में खेले जाएंगे

27 जून को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing