धनबाद (आईपी न्यूज)। महिलाओं की रोज मर्रा की चीजों के इस्तेमाल जिसमें उनका दो-पट्टा, रूमाल, स्कार्फ एवं कलम जैसी चीजों से वे मुसीबत के वक्त खुद अपना बचाव कैसे कर सकती हैं, इसके लिए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में कार्यरत महिलाओं के लिए एक दो दिवसीय योग एवं मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अन्नपूर्णा हाॅल, कोयला नगर सामुदायिक केन्द्र में किया गया।
इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में मार्शल आर्ट से निपुण प्रशिक्षकों ने महिलओं को आत्म रक्षा,बचाव तथा अपने उपर हुए होने वाले हमले से खुद को किस तरह बचाया जाय इसके गुर सिखाए गए। बीसीसीएल द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से महिला प्रतिभागियों को काफी कुछ सीखने का मौका मिला जिससे उन्हें काफी लाभ होगा।
इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (का0ध्कल्याण) आहूति स्वाई, उप प्रबंधक (कार्मिकध्कल्याण) संगीता डेका, किरण रानी नायक, उप प्रबंधक (कार्मिक) पूनम कुमारी, सीएचडी तथा सहायक प्रबंधक (वित्त), रंजू एवं अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । शिविर में प्रशिक्षक इंटरनेशनल टाईगर्स फुल कोंटैक्ट कराटे फेडरेशन की ओर से फाउन्डर एण्ड प्रसिडेन्ट शिहान संतोष कुमार, टेक्निकल डायरेक्टर शिहान किशन राम, गौतम, गुहा, शिहान विवके, कुमार, सेंसई, किशन कुमार बांसफोर, षिवानी सिंह, रिंकी कुमार,एवं अंजली कुमारी आदि द्वारा दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्याण विभाग, कोयला भवन के सहायक प्रबंधक (का0/कल्याण) अभिषेक कुमार, राणा प्रताप सिंह, शिव ब्रत मण्डल, अमरजीत आदि का सराहनीय योगदान रहा।