लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद पशुपति कुमार पारस ने पार्टी के पांच सांसदों के साथ् लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कल मुलाकात कर पार्टी प्रमुख चिराग पासवान को लोकसभा संसदीय दल के नेता के पद से हटाने के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र सौंपा। पशुपति कुमार पारस ने आज कहा कि पार्टी को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
इसे भी पढ़ें: पीएफ के नए रूल का फायदा, EPF एकाउंट के साथ मिलेगा 7 लाख रुपये का मुफ्त बीमा
नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में श्री पारस ने कहा कि पार्टी के कुल छह में से पांच सांसद पार्टी को बचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से कोई शिकायत नहीं है। श्री पारस को संसदीय दल का नया नेता चुना गया है, जो बिहार में हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। उन्होंने बताया है कि जब भी लोकसभा अध्यक्ष का आदेश होगा, पार्टी के सदस्य उनसे मिलने जायेंगे।
लोक जन शक्ति पार्टी के बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल होने की अटकलों पर श्री पशुपति पारस ने कहा कि पार्टी का अस्तित्व बना रहेगा और वे जनता दल (यू) में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने नेता और पार्टी संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …