कोरबा (आईपी न्यूज)। स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित 65वें नेशनल स्कूल गेम्स में छत्तीसगढ़ की टेनिस क्रिकेट में धूम मची। यह प्रतियोगिता राजस्थान के धौलपुर में आयोजित हुई। 19 आयु वर्ग बालिका की छत्तीसगढ़ की क्रिकेट टीम ने तेलंगाना, दिल्ली, गुजरात एवं राजस्थान जैसे राज्यों की सशक्त टीमों को परास्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस विजेता क्रिकट टीम में कोरबा जिले की खिलाड़ी सरिता, अनीता, चंचला, श्वेता, दुर्गा, ज्योति शामिल थीं। इन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम की कोच बीटीएस बालकोनगर की क्रीड़ा प्रभारी रंजीता सिंह थीं। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडेय सहित जिला क्रीड़ा अधिकारी आरके पांडेय, प्यारे लाल चैधरी, केआर टंडन, सुरेंद्र दुबे, अजय दुबे, राजेश पांडेय, सनत केलकर ने खुशी जाहिर करते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।

  • Website Designing