कोरबा (आईपी न्यूज)। भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ देश के 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने 8 जनवरी, 2020 को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया है। हड़ताल को सफल बनाने के लिए श्रमिक नेता तैयारी में जुट गए हैं। इसी के तहत कन्वेंशन की शुरुआत की गई है। एसईसीएल क्षेत्र में पहला कन्वेंशन सोमवार को वर्कर्स क्लब एसईसीएल गेवरा, जिला कोरबा में आयोजित हुआ। कन्वेंशन को एटक से महामंत्री हरिद्वार सिंह, सचिव दीपेश मिश्रा, एचएमएस से केन्द्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव, सचिव ए विश्वास, सीटू से महासचिव जेएस सोढ़ी, उपमहासचिव व्हीएम मनोहर, इंटक से केन्द्रीय सचिव पीके राय, सचिव बीएन शुक्ला ने संबोधित किया। इस कन्वेंशन में गेवरा क्षेत्र, दीपका क्षेत्र, कुसमुंडा क्षेत्र, कोरबा क्षेत्र, रायगढ़ क्षेत्र, केन्द्रीय उत्खनन कर्मशाला गेवरा, केन्द्रीय कर्मशाला कोरबा के श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कन्वेंशन में 8 जनवरी की हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति तैयारी की गई। साथी ही एकजुटता का आव्हान किया गया।
दूसरा कन्वेंशनः विश्रामपुर, भटगांव, बैकुंठपुर, चिरमिरी क्षेत्र का 25 दिसंबर को 2ः30 बजे से एसईसीएल बैकुंठपुर पांडवपारा में होगा।
तीसरा कन्वेंशनः हसदेव, जमुना-कोतमा, सोहागपुर, जोहिला क्षेत्र का 27 दिसंबर को 2ः30 बजे से एसईसीएल सोहागपुर में होगा।