कोरबा (आईपी न्यूज)। नए साल के आगाज के पहले और बाद में बुके सहित डायरी, कैलेंडर देने का एक प्रचलन वर्षों से चला आ रहा है। खासकर सरकारी दफ्तरों में तो बड़े अफसरों को नए साल पर बधाई देने तमाम लोग हाथों में बुके लिए दिखाई देते हैं। कुछेक के हाथों में बुकों के साथ नए साल की डायरियां और कैलेंडर भी होते हैं। इधर, छत्तीसगढ़ शासन के एक आईएएस अफसर ने इस प्रचलन को बंद करने का प्रयास किया है। छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग के आयुक्त सह संचालक एवं छत्तीसगढ़ संवाद के सीईओ तारन प्रकाश सिन्हा ने अपने चेम्बर के दरवाजे पर एक तख्ती चस्पा करवा दी है। जिस पर लिखा है कृपया बुके/डायरी/कैलेंडर लेकर प्रवेष न करें। इसे एक अनुकरणीय कदम माना जा रहा है।