सिंगरौली (आईपी न्यूज)। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय को सिंगरौली नगर निगम ने सिंगरौली शहर का सबसे स्वच्छ कार्यालय के रूप में पुरस्कृत किया है। वैढ़न स्थित सिंगरौली नगर निगम कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एनसीएल को ये पुरस्कार दिए गए। एनसीएल मुख्यालय की ओर से सिविल एवं नगर प्रशासन विभाग ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। एनसीएल प्रबंधन ने इस अवसर पर कंपनी को स्वच्छता के क्षेत्र में मिली इस सफलता के लिए टीम एनसीएल को बधाई दी है। साथ ही, स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में अपना अनवरत योगदान देते रहने का आह्वान किया है।
अक्टूबर से दिसम्बर के बीच सिंगरौली नगर निगम द्वारा कराए गए स्वच्छता सर्वे में एनसीएल मुख्यालय कार्यालय को उत्कृष्ट साफ-सफाई के लिए पुरस्कृत किया गया। सिंगरौली नगर निगम ने अपने परिक्षेत्र के शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों के बीच स्वच्छता प्रतिस्पर्धा की एक प्रतियोगिता आयोजित की थी, जिसके तहत नगर निगम की सर्वे टीम ने प्रतिभागी संस्थाओं का आकस्मिक दौरा कर वहां की साफ-सफाई का जायजा लिया था।