देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) इस फाइनेंशियल ईयर में 40,000 से अधिक स्टूडेंट्स की कैम्पस हायरिंग करेगी। कंपनी के ग्लोबल ह्युमन रिसोर्सेज चीफ मिलिंद लाकड ने बताया कि TCS ने पिछले वर्ष कैम्पस से 40,000 ग्रेजुएट्स को हायर किया था और इस संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगी बंदिशों से हायरिंग में कोई मुश्किल नहीं आ रही है। पिछले वर्ष 3.60 लाख स्टूडेंट्स ने कंपनी के ऑनलाइन एंट्रेस टेस्ट में हिस्सा लिया था।

लाकड ने बताया कि कंपनी ने पिछले वर्ष अमेरिकी कॉलेजों से 2,000 ट्रेनीज को हायर किया था।

TCS के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, एन गणपति ने कहा कि देश में टैलेंट की सप्लाई में कोई कमी नहीं है। उनका कहना था कि भारतीय टैलेंट अपने स्किल्स और कार्य संस्कृति के कारण बहुत अच्छा है।

लाकड ने बताया कि कंपनी को स्थिति के सामान्य होने पर एट्रिशन लेवल के अधिक बढ़ने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि एट्रिशन लेवल में बढ़ोतरी होने पर भी कंपनी को ऑपरेटिंग मॉडल यह पक्का कर सकता है कि वर्क या मार्जिन पर असर न पड़े।

TCS का जून तिमाही में देश में बिजनेस कमजोर हुआ है। कंपनी के रेवेन्यू में तिमाही दर तिमाही आधार पर लगभग 14 प्रतिशत की कमी आई है।

 

  • Website Designing