कोरबा (आईपी न्यूज़)। कांग्रेस ने तीन निर्दलीय पार्षदों को अपने खेमे में कर लिया है। कांग्रेस के साथ जाने वाले निर्दलीय पार्षदों में वार्ड क्र. 34 की पार्षद पुष्पा सोनी, 40 के पार्षद कृपाराम साहू, 64 के पार्षद पवन गुप्ता शामिल हैं। कांग्रेस का आंकड़ा अब 26 से बढ़कर 29 पर पहुंच गया है। गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक हुई। इसमें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित पार्टी के अन्य नेताओं की उपस्थिति रही। नगर पालिक निगम, कोरबा का मेयर पद हासिल करने के लिए 34 के आंकड़े पर पहुंचना होगा। बताया जा रहा है कि माकपा के 2 नवनिर्वाचित पार्षदों के समर्थन कांग्रेस को मिलेगा। इस तरह कांग्रेस भी आंकड़ों के गणित में भाजपा की बराबरी पर पहुंच रही है। बताया जा रहा है छजकां के एक पार्षद कांग्रेस के पाले में जा सकता है। इधर, भाजपा भी दावा कर रही है कि उसे 3 निर्दलीय पार्षदों के समर्थन मिल रहा है, लेकिन 5 निर्दलीय में 3 के कांग्रेस के साथ आ जाने से भाजपा के दावे पर सवाल खड़ा हो रहा है।