भारतीय रिजर्व बैंक निकट भविष्य में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी – सीबीडीसी की शुरूआत करने की योजना बना रहा है।
बैंक के डिप्टी गवर्नर टी.रबी शंकर ने विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी, नई दिल्ली द्वारा आयोजित वेबिनार में कहा कि रिजर्व बैंक योजना को बिना किसी व्यवधान के चरणबद्ध तरीके से लागू करने की दिशा में काम कर रहा है। निकट भविष्य में थोक और खुदरा क्षेत्रों में प्रायोगिक तौर पर इस योजना के संचालन की संभावना हो सकती है।
वित्त मंत्रालय द्वारा गठित उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालय समिति ने सीबीडीसी की शुरुआत, आभासी मुद्राओं के नियमन के लिए नीति और कानूनी ढांचे की जांच करने के लिए नवंबर 2017 में इसकी सिफारिश की थी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …