केन्द्र सरकार ने मसूर दाल पर आयात शुल्क हटा दिया है। मसूर पर कृषि और अवसंरचना विकास उपकर में भी कटौती की गयी है और इसे 20 प्रतिशत से 10 प्रतिशत कर दिया गया है।
इस कदम से घरेलू आपूर्ति में तेजी आएगी और कीमतें बढ़ने पर रोक लगेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने संसद के दोनों सदनों में इससे संबंधित अधिसूचना पटल पर रखी। संशोधित सीमा शुल्क और उपकर आज से लागू हो जाएंगे।
अधिसूचना के अुनसार अमरीका को छोड़कर अन्य देशों से निर्यात किये गये मसूर दाल पर सीमा शुल्क समाप्त कर दिया गया है। अमरीका से निर्यातित मसूर दाल पर प्राथमिक सीमा शुल्क 30 प्रतिशत से कम करके 20 प्रतिशत कर दिया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि इससे ग्यारह हजार करोड़ रुपए के अनुमानित राजस्व का प्रभाव पड़ेगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …