आपके पास एयरटेल का सिम है तो आपके लिए कंपनी ने एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है। कंपनी ने एक ऐसा रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को करीब 4 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है।
टर्म इंश्योरेंस प्लान
दरअसल एयरटेल कंपनी ने दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान निकाले हैं। जिसके साथ वो फ्री टर्म लाइफ इंश्योरेंस ऑफर कर रही है। यह 279 रुपये और 179 रुपये के प्लान में मिल रहा है। कंपनी इस रिचार्ज प्लान के साथ 4 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस भी दे रही है। वहीं 179 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज में 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस मिल रहा है।
जनधन अकाउंट में फ्री इंश्योरेंस
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहते लोगों को फ्री में इंश्योरेंस मिलता है। इसके लिए आपका अकाउंट जनधन के तहत खुला होना चाहिए। इसके अलावा जनधन अकाउंट में RuPay Debit Card भी दिया जाता है। इसमें 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है।
PNB की ओर से ग्राहकों को फ्री इंश्योरेंस
पंजाब नेशनल बैंक RuPay Platinum Debit Card पर 2 लाख रुपये का फ्री एकसीडेंटल इंश्योरेंस दे रहा है। इसके अलावा कार्ड में ढेर सारे फायदे भी मिल रहे हैं।
LPG पर 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस
LPG कनेक्शन के साथ ग्राहक को पर्सनल एक्सीडेंट कवर मुहैया कराया जाता है। 50 लाख रुपये तक का यह बीमा LPG सिलेंडर से गैस लीकेज या ब्लास्ट के चलते दुर्भाग्यवश हादसा होने की स्थिति में आर्थिक मदद के तौर पर दिया जाता है।