वित्त मंत्रालय ने इनफोसिस के प्रबंध निदेशक और सीईओ सलिल पारेख को कल बुलाने का निर्देश जारी करते हुए पूछा है कि ढाई महीने बीत जाने के बाद भी आयकर दाखिल करने के लिए निर्मित ई-पोर्टल अब तक ठीक से काम क्यों नहीं कर रहा है।
गौरतलब है कि नया पोर्टल आरंभ होने के साथ ही इसमें कई त्रुटियां पाई गई थी जिनके चलते आयकर दाता अपना कर दाखिल नहीं कर पा रहे थे।
श्री पारेख को वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन के समक्ष यह स्पष्ट करना होगा कि पोर्टल अब तक सुचारू क्यों नहीं हो सका है। आयकर विभाग ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि कल से यह पोर्टल अनुपलब्ध हो गया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …