अलीगढ़ (IP News). सोमवार को हरदुआगंज विस्तार-2 थर्मल पॉवर स्टेशन (HTPS) की 660 मेगावाट क्षमता वाली नई इकाई का सफल सिंक्रोनाइजेशन हुआ।
यूनिट को शीघ्र ही व्यवसायिक उत्पादन में लाया जाएगा। इसके बाद एचटीपीएस की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 1270 मेगावाट हो जाएगी।
660 मेगावाट क्षमता वाली नई यूनिट सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर ईपीसी आधारित है। इकाई के सफल सिंक्रोनाइजेशन पर एचटीपीएस की पूरी टीम ने खुशी जाहिर की।
संयंत्र में अभी 250 मेगावाट क्षमता की दो तथा 110 मेगावाट क्षमता की एक इकाई प्रचालन में है।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के हरदुआगंज विस्तार-2 थर्मल पॉवर स्टेशन के लिए कोयले आपूर्ति सहरपुर जमरपानी कोल ब्लॉक से होगी। इस कोल ब्लॉक को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा विकसित किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …