कोरबा (आईपी न्यूज)। कोरबा जिले के 4 नगरीय निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदों के चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिसूचना जारी कर दी है। नगर पालिक निगम, कोरबा के महापौर व सभापति के निर्वाचन की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। पूरे जिले के साथ ही प्रदेश की नजर भी निगम, कोरबा पर टिकी हुई है। दरअसल कोरबा में ही पेंच फंसा हुआ है कि मेयर की कुर्सी पर किस दल का कब्जा होगा। इधर, भाजपा ने महापौर चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर पार्टी के प्रदेष महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी को नियुक्त किया है। जबकि कांग्रेस ने परिणाम आने के दो दिनों बाद ही पर्यवेक्षक की तैनाती कर दी थी। कांग्रेस से सुभाष धुप्पड़ पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। भाजपा ने पार्टी का मेयर बनाने के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। श्री सवन्नी सहित पार्टी के प्रदेष उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने कोरबा में डेरा डाल दिया है। मंगलवार को भाजपा के एक और नेता धरमलाल कौषिक का कोरबा आगमन हो रहा है। श्री कौशिक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी किसी भी स्थिति में निगम, कोरबा में अपना महापौर बनाना चाह रही है। पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों में ज्यादातर को बनारस ले जाया गया है ताकि उन्हें एकजुट रखा जा सके। पार्टी को आशंका है कि कांग्रेसी नए पार्षदों पर डोरे डाल सकते हैं। भाजपा के 31 पार्षद चुनाव जीतकर आए हैं, जबकि बहुमत के लिए 34 का आंकड़ा चाहिए। जिले के पार्टी के नेताओं ने परिणाम आने के दूसरे दिन दावा किया था कि 5 मे 3 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन मिल गया है, लेकिन अगले दिन ही 3 निर्दलीय पार्षद कांग्रेस कार्यालय में नजर आए। कांग्रेस के 26 उम्मीदवार ही चुनाव जीत सके हैं। पार्टी ने 3 निर्दलीय पार्षदों को अपने खेमे मे कर अपनी संख्या 29 कर ली है।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का कहां कब होगा चुनाव, देखें
– नगर पंचायत पाली एवं छुरीकला: 6 जनवरी
– नगर पालिका परिषद, कटघोरा: 7 जनवरी
– नगर पालिका परिषद, दीपका: 8 जनवरी