अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के पास बम धमाका। ब्रिटिश मीडिया ने तालिबान के सूत्रों के हवाले से बताया कि विस्फोट में बच्चों और महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जबकि विस्फोट में तालिबान के गार्ड भी घायल हो गए।
जॉन किर्बी ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि काबुल हवाईअड्डे के बाहर अबिगेट में विस्फोट हुआ जिसमें कई लोग मारे गए। वहीं दूसरी ओर ब्रिटिश समाचार एजेंसी ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि यह धमाका एक आत्महत्या है जिसमें 3 अमेरिकी सैनिक भी घायल हुए हैं।
विस्फोट कहाँ हुआ था?
फ्रांसीसी समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट काबुल हवाई अड्डे के मुख्य द्वार अभय गेट पर हुआ, जहां पिछले 12 दिनों से हजारों लोग देश छोड़ने के लिए एकत्र हुए हैं।
एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट गेट के पास बैरन होटल के पास हुआ, जिसका इस्तेमाल पश्चिमी देशों द्वारा निकासी कार्यों के लिए किया जा रहा था।
इस बीच, तुर्की समाचार एजेंसी ने तुर्की के रक्षा मंत्रालय के हवाले से दावा किया है कि काबुल हवाई अड्डे के बाहर दो विस्फोट हुए। तुर्की के अधिकारियों के अनुसार, हवाई अड्डे पर तुर्की सैनिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
यह घटना तब हुई जब हजारों अफगान देश से भागने के लिए काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एकत्र हुए।हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिक भी अपने नागरिकों और कर्मचारियों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं।
उधर, एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा तालिबान के हाथों में है। यूएस, यूके और ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी जाती है। गौरतलब है कि आज अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट पर जाने से रोक दिया था। संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने नागरिकों को काबुल हवाई अड्डे में प्रवेश करने से रोक दिया है।तीनों देशों की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि आतंकी हमले का खतरा है, इसलिए नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट से दूर रहना चाहिए।
ब्रिटिश अधिकारियों ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी थी कि जो लोग काबुल हवाई अड्डे के क्षेत्र में हैं वे बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।अगर ब्रिटिश नागरिक किसी अन्य माध्यम से अफगानिस्तान से बाहर निकल सकते हैं, तो उन्हें तुरंत बाहर निकल जाना चाहिए।
In Pictures: People injured in explosion near Kabul airport pic.twitter.com/WQ8sdjvODG
— 1TVNewsAF (@1TVNewsAF) August 26, 2021