TVS ने भारत में नई Apache RR 310 को लॉन्च कर दिया है। बाइक अप्रैल के महीने में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन Covid-19 की दूसरी लहर के कारण इसमें देरी हुई। पिछले साल लॉन्च किए गए वर्जन की तुलना में नई बाइक में कई मैकेनिकल और कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। नया वेरिएंट 2,59,990 रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर आता है।
कंपनी ने एक नया TVS बिल्ट टू ऑर्डर सिस्टम भी पेश किया है, जहां खरीदार कंपनी की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकेंगे, अलग-अलग कलर वेरिएंट और एक्सेसरीज के साथ अपनी बाइक बना सकेंगे।
फिर ग्राहक बाइक लेने के लिए अपने नजदीकी डीलर सिलेक्ट कर सकता है और फिर बाइक को ऑनलाइन बुक कर सकता है। बाइक दो परफॉर्मेंस किट के साथ आएगी, एक डायनेमिक किट होगी और दूसरी रेस किट। खरीदार अलग-अलग कलर्ड एलॉय का ऑप्शन भी चुन सकता है। बाइक की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।
बाइक डिजी डॉक्स फीचर के साथ आती है, जो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइवर्स लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्टोर करने में मदद करती है।
बाइक एक डायनामिक इंजन रेव लिमिट इंडिकेटर के साथ आती है, जो यूजर्स को ये जानने में मदद मिलेगी कि इंजन की स्थिति (गर्म या ठंडा) के संबंध में कितना रेव करना है। ये इंजन के लिए बेहतर लॉन्ग लाइफ देगा।