कोरबा (आईपी न्यूज)। मंगलवार को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि नगर पालिक निगम, कोरबा में जब भाजपा के पार्षद ज्यादा हैं तो कांग्रेस कैसे महापौर बना लेगी। श्री कौशिक ने पूरे आत्म विश्वास के साथ कहा कि हम कोरबा में महापौर बना रहे हैं। कोरबा प्रेस क्लब में वे मीडिया से चर्चा कर रहे थे। महापौर चुनाव की अधिसूचना में देरी पर उन्होंने खरीद फरोख्त के लिए ऐसा किए जाने की बात कही। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है यदि प्रदेश में ईवीएम से और महापौर, अध्यक्षों के प्रत्यक्ष रूप से चुनाव होते तो परिदृष्य कुछ और होता। बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने और महापौर व अध्यक्षों का अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली अपनाने के बावजूद पूरे राज्य में भाजपा को अशातीत सफलता मिली है। श्री कौशिक ने बकायदा आंकड़ों के साथ बताया कि पूरे प्रदेश में उनके 1136 पार्षद उम्मीदवार जीतकर आए हैं। कांग्रेस के जीते हुए पार्षदों की संख्या 1283 है। इसमें ज्यादा अंतर नहीं है।

  • Website Designing