ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। इंडियन रेलवे ने थ्री-टियर एयर कंडीशनर ट्रेनों में इकोनॉमी क्लास की सुविधा शुरू की है। रेलवे ने कहा कि इस कदम से लोगों को बेहतर सुविधाएं, लोगों को कम कीमत पर सीट और किफायती दाम में जगह मिलेगी।
रेलवे के एक जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने कहा कि इंडियन रेलवे ने थ्री टियर एयर कंडीशनर डिब्बों में इकोनॉमी क्लास की शुरुआत की है। यह सुविधा पहली बार प्रयागराज-जयपुर ट्रेन में दी जा रही है।
मालवीय ने कहा कि यहां दो कोच हैं। बर्थ को 72 से बढ़ाकर 83 किया गया है। इससे लोगों को अधिक जगह मिलेगी। इसमें विशेष रूप से विकलांगों के लिए और अधिक उन्नत सुविधाएं हैं। एक स्मोक डिटेक्टर है। साथ ही, इसमें खाने की मेज की सुविधाएं भी हैं।
इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों को कम किराए में AC कोच के सफर का आनंद देने की तैयारी की है। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एसी थ्री टायर इकोनॉमी क्लास का किराया लगभग तय हो चुका है, जो सामान्य एसी-3 टायर की तुलना में 8 फीसदी सस्ता होगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …