भिलाई इस्पात संयंत्र : सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन में रचे नये कीर्तिमान, रिकार्ड्स की हुई बारिश

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने अगस्त, 2021 में मासिक उत्पादन का नया रिकार्ड दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है इन विभागों में शामिल हैं प्लेट मिल, बीआरएम, एसपी-3, यूआरएम, ओएचपी-ए एवं बी।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने अगस्त, 2021 में मासिक उत्पादन का नया रिकार्ड दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है इन विभागों में शामिल हैं प्लेट मिल, बीआरएम, एसपी-3, यूआरएम, ओएचपी-ए एवं बी।

फिनिश्ड स्टील में भी किया श्रेष्ठ प्रदर्शन्

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी फिनिशिंग मिलों ने मिलकर अगस्त, 2021 को 3,42,467 टन फिनिश्ड स्टील का उत्पादन कर जनवरी, 2020 को 3,34,026 टन फिनिश्ड स्टील के अपने पिछले रिकॉर्ड को पार कर नया मासिक कीर्तिमान दर्ज किया है।

प्लेट मिल ने रचा नया कीर्तिमान

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की महत्वपूर्ण इकाई, प्लेट मिल ने अगस्त, 2021 में 15,900 टन बॉयलर प्लेटस् के मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए मार्च, 2018 माह में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ मासिक निष्पादन रिकॉर्ड 15,126 टन को ध्वस्त किया है।

बार एवं रॉड मिल ने भी बनाया नया रिकार्ड

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने अगस्त, 2021 को अपने ही सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन के कीर्तिमान को ध्वस्त करने में सफलता पाई है। इसके पूर्व विगत मार्च, 2021 में 61,155 टन सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन का कीर्तिमान दर्ज किया था। अपने ही कीर्तिमान को तोड़ते हुए अगस्त, 2021 को विभाग ने इस माह 65,681 टन कुल उत्पादन दर्ज किया।

यूआरएम का मासिक उत्पादन कीर्तिमान

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, यूआरएम ने अगस्त, 2021 में 69,634 टन फिनिश्ड रेल प्रोडक्षन मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए मार्च, 2021 में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 68,100 टन को ध्वस्त कर दिया है। यूआरएम ने अगस्त, 2021 में 64,212 टन प्राइम रेल प्रोडक्षन मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए मार्च, 2021 में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 61,987 टन को पीछे छोड़ा। यूआरएम बिरादरी संयंत्र् के अन्य विभागों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर श्रेष्ठ उत्पादन सुनिश्चित कर रहा है।

एसपी-3 ने भी छुई नई ऊंचाई

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 ने अगस्त, 2021 में 5,04,821 टन के मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए मार्च, 2021 में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 4,81,071 टन को ध्वस्त कर दिया है।

ओएचपी-ए एवं बी ने बनाये कई नये रिकॉर्ड

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट-ए एवं बी (ओएचपी-ए एवं बी) ने अगस्त, 2021 को 8,83,252 टन मटेरियल की अनलोडिंग कर जुलाई, 2021 को 8,52,741 टन मटेरियल की अनलोडिंग के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल की। इसी प्रकार अगस्त, 2021 को 17,82,637 टन मटेरियल हैंडलिंग कर मार्च, 2021 को 17,67,487 टन मटेरियल हैंडलिंग के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक हैंडलिंग का नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया।

टेक्नो-इकॉनामिक्स पैरामीटर में भी बने रिकॉर्ड

सेल-बीएसपी ने टेक्नो-इकॉनामिक्स पैरामीटर में भी कई रिकॉर्ड दर्ज किये। जिसके तहत ब्लास्ट फर्नेस (बीएफ-1 से 8 तक) के कोक दर 429 किलो प्रति टन हॉट मेटल प्राप्त कर अपने जनवरी, 2021 में रचे पिछले रिकॉर्ड 434 किलो प्रति टन हॉट मेटल को पीछे छोड़ा।

एसएमएस-3 ने भी टोटल मेटलिक चार्ज में नया कीर्तिमान रचा है। इसके तहत अगस्त, 2021 में 1,118 किलो प्रति टन का नया रिकॉर्ड किया जो जनवरी, 2021 में दर्ज 1,122 किलो प्रति टन से कहीं कम है।

उच्च प्रबंधन ने दी शाबासी

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों द्वारा अगस्त, 2021 माह में किए गए उत्कृष्ट निष्पादन हेतु संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने इन विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई दी। इसके साथ ही कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने भी संयंत्र बिरादरी को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट टीम वर्क का परिणाम है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing