नई दिल्ली। NTA ने यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम एनटीए नेट की आधिकरिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर देख सकते हैं। नेट का आयोजन 2 से 6 दिसंबर तक किया गया था। एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित देश के 219 शहरों के 700 केंद्रों पर हुई इस परीक्षा में दस लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था। यह परीक्षा 81 विषयों के लिए आयोजित की गई थी। उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड की मदद से या फिर एप्लीकेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है।
ऐसे देख पाएंगे परीक्षा परिणाम
– उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं
-वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर करें क्लिक
– अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि करें सबमिट
– इसके बाद स्क्रीन पर नजर आएगा परिणाम
-रिजल्ट चेक करके आप इसका प्रिंट ले सकते हैं
ऑनलाइन मिलेगा सर्टिफिकेट
परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होंगे उनके सर्टिफिकेट वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। एनटीए ने यूजीसी नेट पास करने वाले उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन जारी करने शुरू कर दिए हैं। इससे पहले परीक्षा पास करने वालों को उनके सर्टिफिकेट डाक द्वारा भेजे जाते थे।