नई दिल्ली। रेल अप्रेंटिस को भारतीय रेलवे में नौकरी देकर समायोजित किए जाने को लेकर ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने लखनऊ के सांसद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। रक्षामंत्री को बताया गया कि यह मसला काफी समय से चल रहा है, इसका शीघ्र समाधान किए जाने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें : BMS ने भी कहा- मोदी सरकार सरकारी कंपनियों का मोनेटाइजेशन कर अडानी- अंबानी की दुकानदारी चलाने का रास्ता तैयार कर रही
महामंत्री ने कहा कि के ये अप्रेंटिस काफ़ी अनुभवी हैं, इन्हें रेलवे में लेने से भारतीय रेल की कार्यक्षमता बढ़ेगी। इस मसले पर काफी समय से विभिन्न रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमेन से बात हो चुकी है। सभी लोग फेडरेशन की बात से सहमत भी हैं। सरकार भी अप्रेंटिस को बढ़ावा देने की बात दोहराती रही है, लेकिन नौकरी देकर इन्हें समायोजित किए जाने का आदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है। इससे युवाओ में घोर निराशा है।
महामंत्री ने कहा कि फेडरेशन के लिए ये एक गंभीर मसला है, हम सब इस मसले का तत्काल समाधान चाहते हैं। वैसे भी भारतीय रेल की विभिन्न कटेगरी में भारी संख्या में वेकेंसी है। इसलिये इनके समायोजन में किसी तरह की अड़चन भी नहीं है। पहले भी पूर्व रेलमंत्री पीयूष गोयल के समय मे बोर्ड चेयरमैन को निर्देशित किया गया था कि वो एक स्पष्ट नीति बनाएं और पारदर्शी तरीके से इनका समायोजन सुनिश्चित करे, फिर भी ये काम पूरा नहीं हुआ।
इसे भी पढ़ें : भारतीय रेलवे के 156 से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों में अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली का हुआ शुभारंभ
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा से इस पूरे मामले में विस्तृत ब्यौरा देने को कहा और आश्वत किया कि वो जल्दी ही इस मसले पर रेलमंत्री से बात कर समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …