सरकार ने 165 जिला खनिज स्थापनाओं (DMF) को आयकर से छूट दे दी है। पहले 151 डी एम एफ न्यासों को कर से छूट दी गई थी। अब यह संख्या बढाकर 165 कर दी गई है। टवीट में कोयला और खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि डी एम एफ के अन्तर्गत वसूली और उस पर ब्याज दोनों पर कर में छूट दी गई है।
श्री जोशी ने कहा कि इस बारे में गैजेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। मंत्री ने आशा व्यक्त की कि इस फैसले से न्यास के पास ज्यादा पैसा उपलब्ध होगा और खनन से प्रभावित लोगों के कल्याण के लिए लाभकारी उपाय और इनका बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित हो पायेगा।
खनन से संबंधित संचालनों से प्रभावित भारत के हर जिले में लोगों के कल्याण के लिए गैर-लाभ वैधानिक न्यास डी एम एफ स्थापित किया गया है। यह केन्द्र सरकार की पहल है जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि डी एम एफ के अन्तर्गत राशि जुटाई जाये और खनन संबंधित संचालनों से प्रभावित लोगों के कल्याण में उपयोग की जाये।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …