NCL : यूनियन ने किया दो दिनों तक कोल डिस्पैच रोकने और एक दिन की हड़ताल का ऐलान, लाभांश का 1 % कोयला कामगारों का मिले

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के ट्रेड यूनियन के संयुक्त मोर्चा ने 4 व 5 अक्टूबर को कोल डिस्पैच बाधित करने और 6 अक्टूबर को पूर्ण हड़ताल किए जाने की सूचना जारी की है। यह आंदोलन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया जाएगा।

सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के ट्रेड यूनियन के संयुक्त मोर्चा ने 4 व 5 अक्टूबर को कोल डिस्पैच बाधित करने और 6 अक्टूबर को पूर्ण हड़ताल किए जाने की सूचना जारी की है। यह आंदोलन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया जाएगा।

बीएमएस, एटक, इंटक, एचएमएस, सीटू के संयुक्त मोर्चा ने एनसीएल प्रबंधन को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। जो इस प्रकार है :

  •  पूर्व वर्षों की तरह 2020-21 में भी कंपनी के लाभांश से एक प्रतिशत राशि कर्मचारियों को भुगतान की जाए।
  • कोयला परिवहन वाले वाहनों के लिए पृथक सड़क निर्माण किया जाए।
  • कोरोना महामारी से जो कर्मचारी कार्य के दौरान संक्रमित हुए, उन्हें आइसोलशन या उपचार अवधि का विशेष अवकाश दिया जाए।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing