केन्द्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने इस्पात उत्पादन के लागत में कमी की स्थिति और भावी कार्य योजना की समीक्षा की। इस्पात क्षेत्र में उत्पादन करने वाले अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने उत्पादन लागत को प्रभावित करने वाले मानकों का गहन से गहन विश्लेषण करने पर जोर दिया।
श्री सिंह ने अधिकारियों से अगले छह माह में इस्पात की उत्पादन लागत कम करने की कार्य योजना बनाने को कहा है। केन्द्रीय मंत्री ने कुकिंग कोयले की खपत सहित अन्य कारकों के कटौती के उपायों पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा है। बैठक में राष्ट्रीय और वैश्विक मानकों के अनुरूप कार्यकुशलता, उत्पादकता बढ़ाने और उत्पादन लागत को कम करने पर विस्तार से चर्चा की गई।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …