केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने आज लौह अयस्क के निपटान की स्थिति पर केंद्रीय इस्पात उद्यमों के साथ एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड के पास मौजूद 70 मीट्रिक टन लौह अयस्क को तत्काल बेचने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें : बिजली उत्पादन कंपनियों का बढ़ा बकाया, एनटीपीसी सहित अन्य जनरेशन कंपनियों ने राज्यों को बिजली कटौती का जारी किया नोटिस
उन्होंने प्राधिकरण को निर्देश दिया कि वह या तो लौह अयस्क की खुले बाजार में ब्रिकी करें या स्वयं उसका उपयोग करे। श्री सिंह ने प्राधिकरण को यह भी निर्देश दिया कि वह इस बारे में एक समय सीमा तय करे। इस्पात मंत्री ने नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को अपना उत्पादन और ग्राहक की संख्या बढाने के लिए भी इसी तरह की समय सीमा तय करने की सलाह दी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …