फेस्टिवल से पहले सस्ते में ले आएं होंडा कार्स, 53500 तक मिल रही है छूट

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने नवरात्रि शुरू होने से पहले द ग्रेट होंडा फेस्‍टिवल की शुरुआत हो गई है। फेस्टिव प्रमोशन के तहत ग्राहकों को 31 अक्टूबर 2021 तक सभी अधिकृत होंडा डीलर से अपनी पसंदीदा होंडा कार खरीद सकते हैं।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने नवरात्रि शुरू होने से पहले द ग्रेट होंडा फेस्‍टिवल की शुरुआत हो गई है। फेस्टिव प्रमोशन के तहत ग्राहकों को 31 अक्टूबर 2021 तक सभी अधिकृत होंडा डीलर से अपनी पसंदीदा होंडा कार खरीद सकते हैं। होंडा कार पर मिल रहा है ये ऑफर्स..

  • 5th जेनरेशन होंडा सिटी: 53,500 रुपये तक की मिल रही है छूट
  • 4th जेनरेशन होंडा सिटी: 22,000 रुपये तक की मिल रही है छूट
  • न्‍यू होंडा अमेज: 18,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं
  • न्‍यू होंडा डब्‍ल्‍यूआर-वी: 40,100 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं
  • न्‍यू होंडा जैज: 45,900 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं

ये मिल रहे हैं ऑफर्स

ग्राहकों को विशेष ऑफर्स के तहत कैश छूट, एक्सेसरीज, लॉयल्‍टी बोनस और स्‍पेशल एक्‍सचेंज बेनिफिट मिल रहे हैं। कंपनी ने ग्राहकों की सहायता के लिए कम ब्याज दर, कम EMI पैकेज, विशेष मोरेटोरियम स्‍कीम और लंबी अवधि के लोन मिल रहे हैं। ऑन रोड फाइनेंसिग के लिए 50 से अधिक आकर्षक और किफायती फाइनेंस स्कीम्स के लिए 17 बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी की है।