सिंगरौली (आईपी न्यूज)। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की 33वीं अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई। एनसीएल के निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) एनएन ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि कंपनी के सीडब्ल्लूएस के प्रगति मैदान पर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उदघाटन कार्यक्रम में जेसीसी सदस्य मुन्नीलाल यादव, श्री अशोक दूबे, सीएमओएआई के सचिव सर्वेश सिंह, जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय मिश्रा, महाप्रबंधक सीडब्ल्लूएस सुधीर श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (कार्मिक) चार्ल्स जुस्टर, महाप्रबंधक (कार्मिक) एसएस हसन एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।
उदघाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने सभी टीमों के प्रतिभागी खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान करते हुए उन्हें अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्होंने कहा कि एनसीएल प्रबंधन खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है, जिसका नतीजा है कि आज कंपनी कोयला उत्पादन एवं प्रेषण की तरह खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।
10 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में एनसीएल सहित सीआईएल की 8 अनुषंगी कंपनियों और सिंगरेनी कोलियरी कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) समेत कुल 9 कोयला कंपनियां भाग ले रही हैं। रविवार को खेले गए 2 मैचों में से पहला एमसीएल व बीसीसीएल के बीच हुआ जो 1-1 ड्रा हुआ । एससीसीएल व सीएमपीडीआइएल के बीच हुआ अन्य मैच भी बिना गोल के 0-0 से बराबर रहा।
उदघाटन समारोह में बड़ी संख्या में एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों के श्रमिक संघ प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और दर्शक उपस्थित थे।