असम की बंद कोयला खदानों को उत्पादन में लाने के प्रयास शुरू हो चुके हैं। इसी सिलसिले में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें : इंडियन रेलवे : अगले महीने से छह जोड़ी स्पेशन ट्रेन कैंसल करने की तैयारी
इस दौरान असम में कोयला खदानों को जल्द शुरू करने एवं कोयला खनन को बढ़ावा देने से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत हुई। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि और कोयला खनन से मुद्दों के समाधान के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना को किया बहाल, प्रति वर्ष 5 करोड़ मिलेंगे
यहां बताना होगा कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक कंपनी नॉर्थ ईस्टर्न कोलफील्ड (एनईसी) की गत वर्ष देहिंग पटकी वन में कंपनी के कामकाज के खिलाफ प्रदर्शन के बाद राज्य में कोयला खनन की सभी परियोजनाएं बंद कर दी गई थीं। खनन गतिविधियां शुरू करने के लिए प्रदूषण, वन तथा पर्यावरणीय मंजूरी जैसे मुद्दे हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …