NCL : 190 टन क्षमता वाले डंपर की वर्कशॉप का सीएमडी सिन्हा ने किया शिलान्यास

रविवार को एनसीएल अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि अमलोरी क्षेत्र में 190 टन क्षमता वाले डंपर की कार्यशाला का शिलान्यास किया।

सिंगरौली, 26 दिसम्बर। रविवार को एनसीएल अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि अमलोरी क्षेत्र में 190 टन क्षमता वाले डंपर की कार्यशाला का शिलान्यास किया।

वर्तमान में एनसीएल की अमलोरी परियोजना के मशीने बेड़े में 190 टन के विशालकाय 27 डंपर कोयला उत्पादन, भंडारण एवं प्रेषण के कार्य में तैनात हैं जिनकी मरम्मत एवं रखरखाव के लिए यह पृथक कार्यशाला बनायी जानी है।

कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त एवम कार्मिक) आरएन दुबे, निदेशक (तकनीकी/यो. एवं परि.), एसएस सिन्हा, कम्पनी जेसीसी के सम्मानित सदस्यगण, अधिकारी संघ के प्रतिनिधि, कृति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिन्हा, उपाध्यक्ष श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा एवम श्रीमती लक्ष्मी दुबे, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय महाप्रबंधक व बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण सपरिवार उपस्थित्त रहे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing