नई दिल्ली, 17 जनवरी। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडे ने आज बताया कि केंद्र को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से 2 हजार 5 सौ करोड़ रुपये और एनएमडीसी से लाभांश हिस्सेदारी के रूप में करीब एक हजार 6 सौ करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री जोशी ने नवरत्न कंपनी की नई R&R POLICY का किया शुभारंभ, 75 लाख रुपए प्रति एकड़ मिलेगा मुआवजा
ट्वीट संदेशो में उन्होंने कहा कि सरकार को न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से 970 करोड़ रुपये से अधिक और गेल से लाभांश के हिस्से के रूप में 910 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड – एच ए एल से 350 करोड़ रुपये से अधिक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से लगभग 149 करोड़ रुपये लाभांश हिस्सेदारी के रूप में प्राप्त हुए हैं।
इसे भी पढ़ें : पेंशन के मुद्दों को लेकर BMS का आंदोलन, 20 को EPFO कार्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि सरकार को सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, वैपकोस, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड, एफएजीएमआईएल और एनएसआईसी से भी लाभांश की हिस्सेदारी मिली हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …