नई दिल्ली। यात्री डिब्बों के उत्पादन में विश्व रिकार्ड बनाने के बाद भारतीय रेलवे ने अब डिब्बों को स्मार्ट बनाने की दिशा में काम शुरू किया है। इसके तहत डिब्बों को सुविधाजनक, आरामदेह और सुरक्षित बनाने के लिए सेंसर लगाए जाएंगे। इसके लिए स्मार्ट कोच परियोजना प्रारंभ की गई है, जिसका मकसद यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करना है। इसके परिणाम लोगों को इसी वर्ष से दिखाई देने लगेंगे। यात्री डिब्बों के उत्पादन, संवर्धन और आधुनिकीकरण में रेलवे के 2,000 से ज्यादा अधिकारी तथा तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी लगे हुए हैं। इनका मकसद आइओटी, सेंसर, स्काडा, नेटवर्किंग, एनालिटिक्स, एलर्ट इत्यादि तकनीकों के माध्यम से यात्री डिब्बों को सुविधा संपन्न और तीव्रगामी बनाना है। दरअसल, स्मार्ट कोच की अवधारणा के पीछे ‘वंदे भारत’ की कामयाबी है। इसने पहली बार रेलवे के इंजीनियरों को इस बात का एहसास कराया कि वे भी विश्वस्तरीय ट्रेन और कोच बना सकते हैं। वंदे भारत के कोच बनाने में पहली बार विश्व स्तर की तकनीक, कलपुर्जो और साजो-सामान का उपयोग किया गया। इसके लिए आवश्यकतानुसार देश-विदेश के निजी क्षेत्र की कंपनियों की भी मदद ली गई। इससे रेलवे के इंजीनियरों को इस बात का भरोसा हो गया कि यदि उन्हें अपने हिसाब से काम करने की छूट मिले, तो वे कोई भी करिश्मा कर सकते हैं। वंदे भारत से प्राप्त इन्हीं अनुभवों का उपयोग अब तमाम अन्य ट्रेनों के लिए स्मार्ट कोच बनाने में किया जाएगा। ये कोच चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) के अलावा कपूरथला की रेलवे कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) तथा रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) में बनाए जाएंगे, जहां कोच निर्माण सुविधाओं का विस्तार और आधुनिकीकरण किया गया है।यह पहला मौका है जब रेलवे की कोच उत्पादन इकाइयों ने उत्पादन के मामले में विश्व रिकार्ड बनाया है। आइसीएफ ने 2018-19 के दौरान 3,000 कोच बनाकर चीन की सबसे बड़ी कोच फैक्ट्री को पीछे छोड़ दिया, जो हर साल तकरीबन 2,600 कोच बनाती है। अब आइसीएफ का लक्ष्य चालू वित्तीय वर्ष अर्थात 2019-20 में 4,238 कोच बनाने का है। दूसरी ओर आरसीएफ ने 2019-20 के दौरान अक्टूबर से पहले ही 1000 कोच बनाकर नया रिकार्ड कायम किया है। आरसीएफ ने वित्तीय वर्ष के अंत तक 1600 से अधिक कोच बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।सबसे बड़ा चमत्कार रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) ने किया है। इसने कोच निर्माण में अत्याधुनिक रोबोटिक्स प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वर्ष 2018-19 में 1,425 कोच बनाकर पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुना से अधिक उत्पादन कर दिखाया था। दिसंबर में उसने 220 कोच बनाकर चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए निर्धारित 2,158 कोच उत्पादन के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त करने के संकेत दिए हैं।इनके अलावा अब बंगाल की हल्दिया फैक्ट्री में भी कोच निर्माण होने लगा है। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान हल्दिया को 30 कोच बनाने का लक्ष्य दिया गया है। ये चारों कोच फैक्टियां 2019-20 के दौरान कुल मिलाकर 8,026 कोच बनाएंगी। पांच वर्ष पहले तक देश में किसी भी साल 4,000 से ज्यादा कोच नहीं बनते थे। जबकि 2020-21 में रेलवे का इरादा 10 हजार से ज्यादा कोच बनाने का है।

(Source : Dainik Jagran)

  • Website Designing