रायपुर, 02 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप शासकीय कार्यालयों के लिए पांच कार्य दिवस की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शासकीय कर्मचारियों की कार्य क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के उदेश्य से माह के द्वितीय एवं तृतीय शनिवार की भांति सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश अधिसूचना जारी होने के दिनांक 2 फरवरी से लागू कर दिया गया है।
जारी अधिसूचना के अनुसार मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों तथा समस्त मैदानी कार्यालयों मे कार्यावधि सुबह 10 बजे से 5ः30 बजे तक निर्धारित की गई है। कार्यालयीन अवधि में भोजन अवकाश पूर्व की भांति रहेगा।
बताया गया है कि राज्य में 4 लाख से अधिक नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं तथा संविदा कर्मचारियों की संख्या लगभग तीन लाख है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …