कोरबा, 02 फरवरी। एसईसीएल के नवनियुक्त सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा ने मेगा प्रोजेक्ट्स का दौरा किया। श्री मिश्रा मंगलवार की देर संध्या कोरबा जिले में स्थित कुसमुंडा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की।
इसे भी पढ़ें : JBCCI की तृतीय बैठक के लिए कोल इंडिया प्रबंधन ने जारी की सूचना
बुधवार की सुबह कुसमुंडा फ़ेस खदान का अवलोकन किया और उत्पादन एवं डिस्पैच की जानकारी प्राप्त की। सीएमडी श्री मिश्रा ने गेवरा परियोजना के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। गेवरा क्षेत्र द्वारा निरंतर 1.5 लाख टन प्रतिदिन से अधिक का उत्पादन किया जा रहा है तथा इसे और बढ़ाया जाएगा।
इसी तरह दीपका माइन द्वारा एक लाख टन से अधिक का योगदान दिया जा रहा है। सीएमडी ने दीपका प्रोलेक्ट की समीक्षा बैठक उपरांत डिस्पैच सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। खदान में पहुंचकर उत्पादन तथा अन्य गतिविधियों का जायज़ा लिया। सीएमडी ने मेगा प्रोजेक्ट्स में सुरक्षा हेतु तैनात त्रिपुरा रायफ़ल्स के डीआईजी से भी चर्चा की।
कुसमुंडा, गेवरा, दीपका प्रोजेक्ट्स के निरीक्षण के दौरान इस क्षेत्र के श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सीएमडी श्री मिश्रा का स्वागत किया। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी सौजन्य भेंट की।
इसे भी पढ़ें : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने क्लर्क के 195 पदों के लिए निकाली भर्ती
भूविस्थापितों ने सीएमडी से मिलकर अपनी मांगे रखीं। उन्होंने उनके प्रतिवेदन पर नियमानुसार कारवाई का आश्वासन दिया। सीएमडी के साथ दौरे पर निदेशक तकनीकी द्वय एमके प्रसाद एवं एसके पाल भी शामिल थे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …