नई दिल्ली, 07 फरवरी। कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा बंद खदानों पर भराव के बाद सौर विद्युत परियोजनाएं विकसित किए जाने की संभावनाओं का पता लगाया जा रहा है। आने वाले समय में ऐसे स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : एसईसीएल : सीएमडी मिश्रा ने रायगढ़ क्षेत्र की खदानों का लिया जायजा, उत्पादन पर जोर
इस आशय की जानकारी केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने राज्यसभा में दी। कोल इंडिया की अनुषांगिक कपंनियों सहित एससीसीएल की कुल 293 कोयला खदान बंद हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा उसकी तस्वीर हुई साफ़
बंद खदानों में राख का भराव किए जाने सहित पौधरोपण, इको एवं खान पर्यटक पार्क विकसित किए जा रहे हैं। मत्स्य पालन के लिए भी बंद खदानें उपलब्ध कराई जा रही हैं। कई खदानें जल आपूर्ति के काम भी आ रही हैं।
एक अप्रेल, 2021 की स्थिति में बंद खदानें :
- ईसीएल – 84
- बीसीसीएल – 42
- सीसीएल – 29
- एनसीएल – 1
- डब्ल्यूसीएल – 56
- एसईसीएल – 66
- एमसीएल – 2
- एनईसी – 4
- एससीसीएल – 9
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …