भारतीय रेलवे ने भारत 2030 के लिए राष्ट्रीय रेल योजना तैयार की

राष्ट्रीय रेल योजना का उद्देश्य वर्ष 2050 तक भविष्य की बढ़ती मांग से निपटना और माल भाड़े में रेलवे का हिस्सा 45 प्रतिशत तक बढ़ाना है।

नई दिल्ली, 11 फरवरी। भारतीय रेलवे ने भारत 2030 के लिए राष्ट्रीय रेल योजना एनआरपी तैयार की है। इस योजना का उद्देश्य वर्ष 2030 तक भविष्य की रेलवे व्यवस्था तैयार करना है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि एनआरपी का उद्देश्य रेलवे का माल भाड़े में अपना हिस्सा बढ़ाकर 45 प्रतिशत करने के लिए संचालन क्षमताओं और व्यवसाय नीति की शुरूआत के लिए रणनीति का आधार तैयार करना है।

श्री अश्विनी ने कहा कि इस राष्ट्रीय रेल योजना का उद्देश्य वर्ष 2050 तक भविष्य की बढ़ती मांग से निपटना और माल भाड़े में रेलवे का हिस्सा 45 प्रतिशत तक बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य का प्राप्ति के लिए सरकारी निजी भागीदारी सहित सभी वित्तीय व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है।

श्री वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे, राष्ट्रीय विकास का प्रतीक है। इसलिए एनआरपी का उद्देश्य रेल विभाग को और आत्मनिर्भर प्रदूषण रहित और आधुनिक बनाना है। परिवहन की इस व्यवस्था को सस्ता, सुरक्षित बनाना भी है।

  • Website Designing