कोल इंडिया के शुद्ध मुनाफे में मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 47.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सरकारी स्वामित्व वाली कोल इंडिया ने सोमवार 14 फरवरी को दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए।
इसे भी पढ़ें : जनवरी में कोयला उत्पादन रिकॉर्ड 6.13 प्रतिशत बढ़कर 79.60 मिलियन टन हो गया
कंपनी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 4,558.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,084 करोड़ रुपये था।
एनालिस्ट्स ने दिसंबर तिमाही में कोल इंडिया का मुनाफा 4,046 करोड़ रुपये रहने का जताया था। ऐसे में कोल इंडिया के तीसरी तिमाही के बाजार के अनुमानों से बेहतर कहे जा सकते हैं।
कोल इंडिया की बिक्री दिसंबर तिमाही में 20 फीसदी बढ़कर 25,991 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 21,708 करोड़ रुपये था।
साथ ही इस दौरान कंपनी के ऑपरेशंस से होने वाली आमदनी भी 20 फीसदी बढ़कर 28,433 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त विर्ष की इसी तिमाही में 23,686 करोड़ रुपये थी।
इसे भी पढ़ें : JBCCI : क्या सीआईएल प्रबंधन ने तैयार कर रखे हैं दो तरह के ऑफर? 16 को होनी है तृतीय बैठक
कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 5 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंट देने के फैसले को भी मंजूरी दी। कंपनी ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए 22 फरवरी को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …