नई दिल्ली, 16 फरवरी। कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौता के लिए गठित ज्वाइंट बाइपराइट कमेटी ऑफ कोल इंडस्ट्रीज (जेबीसीसीआई) की तृतीय बैठक आज 10 बजे से प्रारंभ होगी।
इसे भी पढ़ें : 2023- 24 के लिए कोयला उत्पादन का टारगेट हुआ सेट, कोल सेक्रेटरी ने कहा- अब आयात की नहीं है जरूरत
सीटू के डीडी रामानंदन को छोड़ अन्य सभी यूनियन के जेबीसीसीआई सदस्यों का नई दिल्ली आगमन हो चुका है। श्री रामानंदन कनाडा में हैं।
इधर, अभी तक चारों यूनियन ने मीटिंग पूर्व की रणनीति तैयार करने संयुक्त बैठक तय नहीं की है। पिछली दो बैठकों में यूनियन नेताओें में आपस में कुछ मतभेद देखे गए थे। कुछ नेता सोशल मीडिया में बयानबाजी कर अपने आप को प्रस्तुत करने में लगे थे। इस वजह से इस दफे जेबीसीसीआई के पूर्व संयुक्त बैठक नहीं हो पा रही है।
यूनियन ने अपने सदस्यों के साथ पृथक- पृथक बैठकें जरूर की हैं। भारतीय मजदूर संघ ने कोल प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी के नेतृत्व में बैठक की। इस बैठक में सुधीर घुरडे सहित अन्य नेता सम्मिलित हुए।
जबकि एचएमएस के कोल फेडरेशन की बैठक महासचिव हरभजन सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में हुई। इसमें नाथूलाल पांडेय, शिवकुमार यादव, राजेश कुमार सिंह, शिवकांत पांडे, रियाज अहमद, शिव कुमार यादव, सिद्धार्थ गौतम, रघुनंदन राघवन, अग्निहोत्री शामिल हुए। इसी तरह एटक, सीटू ने भी बैठक की।
इसे भी पढ़ें : JBCCI : क्या सीआईएल प्रबंधन ने तैयार कर रखे हैं दो तरह के ऑफर? 16 को होनी है तृतीय बैठक
हालांकि सभी यूनियन की रणनीति यह है कि वे प्रबंधन क्या प्रस्ताव देता है, इसे देखेंगे। इसके बाद ही आगे की चर्चा होगी। दोपहर तीन बजे से स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी इन कोल माइंस की मीटिंग प्रस्तावित थी, लेकिन कोयला मंत्री के विधानसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। इस स्थिति में जेबीसीसीआई बैठक के लिए समय सीमा का कोई बंधन नहीं है। बैठक देर शाम तक हो सकती है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …