जेबीसीसीआई की बैठक समाप्त, इतने साल के लिए होगा वेतन समझौता

बुधवार की सुबह 11 बजे शुरू हुई जेबीसीसीआई की बैठक समाप्त हो गई है। बैठक केवल तीन घण्टे चली।

नई दिल्ली, 16 फरवरी। बुधवार की सुबह 11 बजे शुरू हुई जेबीसीसीआई की बैठक समाप्त हो गई है। बैठक केवल तीन घण्टे चली। प्रबंधन ने 10 साल का वेतन समझौता का प्रस्ताव रखा था। यूनियन ने इसे खारिज कर दिया। सब कमेटियों के प्रस्ताव को भी यूनियन ने नकार दिया।

इसे भी पढ़ें : 2023- 24 के लिए कोयला उत्पादन का टारगेट हुआ सेट, कोल सेक्रेटरी ने कहा- अब आयात की नहीं है जरूरत

10 मिनट के ब्रेक के बाद जब बैठक दोबारा प्रारंभ हुई तो प्रबंधन 5 साल के वेतन समझौते के लिए तैयार दिखा और सहमति जताई। प्रबंधन ने यह नहीं बताया कि 5 साल के लिए वेतन समझौते पर कितना एमजीबी दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : COAL INDIA : मुनाफा 48% बढ़कर 4,558 करोड़ हुआ

आज की बैठक में यह तय हो गया है कि वेतन समझौता पांच वर्षों के लिए ही होगा। जेबीसीसीआई की चौथी मीटिंग अब अप्रेल में होगी। बैठक का पूर्ण विवरण कुछ देर में अपटेड किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing