छत्तीसगढ़ : डा. चरणदास महंत ने राज्यसभा के लिए ठोकी दावेदारी

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने सार्वजनिक रूप से राज्यसभा में जाने की इच्छा जाहिर की है। छत्तीसगढ़ में इसी साल मई- जून में राज्यसभा के लिए चुनाव हो सकते हैं।

रायपुर, 28 फरवरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने सार्वजनिक रूप से राज्यसभा में जाने की इच्छा जाहिर की है। छत्तीसगढ़ में इसी साल मई- जून में राज्यसभा के लिए चुनाव हो सकते हैं।

कोरिया जिले के दौरे पर पहुंचे डा. चरणदास महंत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वे राज्यसभा जाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री और हाईकमान का निर्देश होगा तो राज्यसभा के लिए चयन होगा।

डा. महंत ने कहा कि उन्होंने अपनी इच्छा जता दी है। उन्होंने कहा कि वे 11 बार चुनाव लड़ चुके हैं और विधानसभा एवं लोकसभा जा चुके हैं। एक बार राज्यसभा जाकर सेवा करना चाहता हूं। यह सेवा आज करूं या पांच साल बाद, यह अलग बात है।

यहां बताना होगा कि कांग्र्रेस से राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा तथा भाजपा से राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम का कार्यकाल 29 जून. 2022 को खत्म हो रहा है।

विधानसभा में कांग्रेस के 70 विधायक हैं। ऐसे में राज्यसभा की दोनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत लगभग पक्की है।

बताया जा रहा है कि डा. चरणदास महंत के राज्यसभा प्रत्याशी बनने पर राज्य में समीकरण भी बदलेंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing