केंद्रीय कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होली पर अच्छी खबर सुना सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की घोषणा होली के दिन की जा सकती है। अभी कुल महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत है जो बढ़कर 34 प्रतिशत हो सकता है। अगर मंहगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी होता है तो वेतन में 6,480 रुपये से लेकर 20,484 हजार रुपये बढ़ जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार DA 3 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों के वेतन में अधिकतम 20,000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है। सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों के DA का कैलकुलेशन बेसिक वेतन के आधार पर किया जाता है। अक्टूबर में 3 प्रतिशत और जुलाई में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद मौजूदा डीए की दर 31 प्रतिशत है।
महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ोतरी की घोषणा मार्च के अंत तक हो सकती है। जनवरी 2022 में डीए को 3% बढ़ा दिया गया, जिससे कर्मचारियों को मिलने वाला कुल डीए 31% से 34% हो गया। AICPIके आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2021 तक डीए 34.04% तक पहुंच गया है। भत्ते में 3% की वृद्धि के बाद 18,000 रुपये के मूल वेतन पर डीए 73,440 रुपये प्रति वर्ष होगा।
इतनी बढ़ेगी सैलरी
18,000 बेसिक वेतन पर इतनी बढ़ेगी सैलरी
कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये महीना है।
नया डीए (34%) होने पर 6120 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
अब तक का डीए (31%) पर इतना मिला रहा है पैसा 5580 रुपये।
महंगाई भत्ता कितना बढ़ा, 6120 – 5580 = 540 रुपये प्रति महीना।
540×12 के सालाना वेतन में बढ़ोतरी = 6,480 रुपये।
कुल डीए मिलेगा = 73,440 रुपये (6120X12)।
यदि कर्मचारी का मूल वेतन 56900 रुपये है, तो इतना होगा डीए
नया डीए (34%) 19,346 रुपये प्रति माह।
अब तक का डीए (31%), 17639 रुपये प्रति माह।
महंगाई भत्ता कितना बढ़ा, 19346-17639 = 1,707 रुपये प्रति माह।
सालाना वेतन में बढ़ोतरी 1,707 x 12 = 20,484 रुपये।
सालाना मिलने वाला डीए – 19346 X 12 = 2,32,152 रुपये।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …