इंडियन रेलवे अपने यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए हमेशा कुछ न कुछ नई सर्विस शुरू करती रहती है। रेलवे ने अब ऐसी कई सुविधाएं भी देने जा रही है, जिसमें सफर के दौरान यात्री गण अपने कई जरूरी कामों को पूरा कर सकते हैं। रेलवे में सफर के दौरान ही बड़े आराम से आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा सकते हैं। इतना ही नहीं इनकम टैक्स रिटर्न भी फाइल कर सकते हैं।
देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को कई जरुरी सुविधाएं मिल सकेंगी। रेल प्रशासन यात्रियों की सविधाओं पर लगातार ध्यान दे रहा है। रेलवे के यात्री मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल का पेमेंट भी आसानी से कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, रेलवे की संस्था रेलटेल अब स्टेशनों पर रेलवायर साथी कीयोस्क (Railwire Saathi kiosks) लगाने जा रही है। इसके जरिए सभी यात्री ट्रेन की टिकट के साथ-साथ हवाई जहाज की भी टिकट बुक कर सकेंगे। आपको बता दें, कीयोस्क की मदद से आधार, पैन के लिए लोग अप्लाई कर सकते है। मोबाइल भी रिचार्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न भी फाइल कर सकते हैं। आने वाले दिनों में झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी।
इतना ही नहीं वाराणसी और प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर भी ऐसी सुविधाएं शुरू हो चुकी हैं। यह सुविधा आने वाले समय में उत्तर पूर्व रेलवे के करीब 200 स्टेशनों पर इसकी शुरुआत की जाएगी।
रेलटेल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कॉमन सर्विस सेंटर पर यात्रियों को टिकट बुकिंग, वोटर कार्ड बनवाना, मोबाइल रिचार्ज करना, बिजली का बिल, पैन कार्ड, बैंकिंग इंश्योरेंस और आधार कार्ड जैसी कई सुविधाएं मुहैया कराई जा रही थी। इस सुविधा को ‘रेल वायर साथी कियोस्क’ का नाम दिया गया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …