कोरबा, 30 मार्च। 31 मार्च तक लक्ष्य तक पहुंचने की कवायद जारी है। इसी के तहत बुधवार को एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा फ़ील्ड विज़िट पर दीपका एवं गेवरा मेगा प्रोजेक्ट पहुंचे।
डा. मिश्रा ने दीपका में डिस्पैच संबंधी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साइलो व एमजीआर तक निरीक्षण करते पूरी प्रक्रिया को देखा।
दीपका मेगा प्रोजेक्ट में हाल के दिनों में सीएमडी का यह दूसरा दौरा था। कोयला उद्योग में केंद्रीय श्रम संगठनों की दो दिवसीय हड़ताल के तत्काल बाद तथा नए वित्तीय वर्ष के आरंभ से पूर्व सीएमडी ने फ़ील्ड विज़िट कर दीपका क्षेत्र के कामगारों का उत्साह बढ़ाया। दीपका मेगा प्रोजेक्ट द्वारा लगातार एक लाख टन से अधिक के दैनिक उत्पादन का योगदान दिया जा रहा है।
सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने गेवरा एरिया का भी दौरा किया। उन्होंने एरिया कोर टीम के साथ उत्पादन एवं डिस्पैच को लेकर चर्चा की। सीएमडी ने रेल रैक के ज़रिए एनटीपीसी सहित अन्य संयंत्रों को कोयला डिस्पैच की प्रक्रिया का अवलोकन किया। टीम में मार्केटिंग एवं सेल्स के अधिकारी भी शामिल थे।
गेवरा क्षेत्र में उन्होंने उपभोक्ताओं को निरंतर गुणवतापूर्ण कोयला उपलब्ध कराने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सभी को तय प्रक्रिया एवं मानकों के अनुसार कार्य करने उत्साहित किया। गेवरा मेगा प्रोजेक्ट में मानसून की तैयारियों का भी जायज़ा लिया गया।
यहां बताना होगा कि गेवरा एरिया ने एक वित्तीय वर्ष में अब तक के सर्वाधिक डिस्पैच का नया कीर्तिमान क़ायम किया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …