नई दिल्ली, 06 अप्रेल। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। यह प्रवेश परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
साढ़े तीन घंटे की ऑनलाइन परीक्षा दो पारियों में संचालित होगी। अभ्यर्थी इस वर्ष की सी.यू.ई.टी. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू सीयूईटी डॉट समर्थ डॉट एसी डॉट आईएन (cuet.samarth.ac.in) कर सकते हैं। अन्य सभी विवरण राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट आईएन (nta.nic.in) पर देख सकते हैं। सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सी.यू.ई.टी. अनिवार्य है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को इस तरह से तैयार किया गया है कि किसी भी विद्यार्थी को नुकसान नहीं हो। उन्होंने कहा कि सी.यू.ई.टी को इस तरह से बनाया गया है कि युवाओं में तनाव कम किया जा सके।
जगदीश कुमार ने कहा कि वर्तमान प्रणाली में कई विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए 12वीं के बोर्ड अंकों पर विचार करते हैं और इन अंकों का प्रतिशत 99 से 100 प्रतिशत तक पहुंच जाता है जिससे विद्यार्थियों का तनाव बढ़ता है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के अंक एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच अलग-अलग होते हैं।
श्री कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 बहु-विषयक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती हैं और सी.यू.ई.टी. में इसी का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि सी.यू.ई.टी. से सभी विद्यार्थियों को समान अवसर सुनिश्चित होंगे। उन्होंने कहा कि सी.यू.ई.टी. को लेकर विद्यार्थियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …