नई दिल्ली, 27 अप्रेल। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड जिले में चिनाब नदी पर 45 अरब रूपए से अधिक लागत की 540 मेगावाट क्वार पनबिजली परियोजना के निर्माण की स्वीकृति दी है।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा- ताप विद्युत संयंत्रों के पास 2 करोड़ 15 लाख 50 हजार टन कोल स्टॉक
इस परियोजना से उन्नीस हजार सात सौ 50 लाख यूनिट बिजली पैदा होगी और यह करीब साढे चार साल में चालू हो जाएगी।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि इस परियोजना से लगभग दो हजार सात सौ लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
मंत्रिमंडल ने खरीफ मौसम के लिए फास्फोरस और पोटाश युक्त उर्वरकों के लिए पौष्टिकतत्व आधारित सब्सिडी दरों की भी स्वीकृति दी।
श्री ठाकुर ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल प्रति बोरी सब्सिडी की दर 50 प्रतिशत से अधिक बढाई गई है। कुल मिलाकर लगभग 61 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी की स्वीकृति दी गई।
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : LIC के आईपीओ की कीमत तय, 902 से 949 प्रति शेयर होगा मूल्य, पॉलिसी धारकों को मिलेगा डिस्काउंट
श्री ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि – पीएम स्वनिधि को दिसंबर 2024 तक बढाने की भी स्वीकृति दी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …